नई दिल्ली, जून 12 -- दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबाडा का मानना है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को सस्ते में निपटाया जा सकता था। एलन डोनाल्ड को पछाड़कर दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बनने को उन्होंने खास बताया। पहली पारी में रबाडा ने 5 विकेट लिए थे। लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद नई गेंद से जिम्मेदारी कैगिसो रबाडा पर आ गई। इस अनुभवी खिलाड़ी ने अल्टीमेट टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने में बहुत कम समय लिया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को आउट करते हुए रबाडा ने टेस्ट मैचों में अपना 17वां पांच विकेट हॉल हासिल किया। उनके इस स्पेल की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने ...