नई दिल्ली, जून 12 -- लंदन के लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान के इस फैसले पर गेंदबाज खरे उतरे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर समेट दिया। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछड़ी नहीं, बल्कि दिन का खेल खत्म होने तक आगे निकल गई और साउथ अफ्रीका की टीम बैकफुट पर आ गई। इसके पीछे के कारण कौन-कौन से हैं, उनके बारे में जान लीजिए।1. बैटिंग में इंटेंट की कमी मानते हैं कि फाइनल का दबाव अलग होता है, लेकिन जब आप रन बनाने के लिए इंटेंट नहीं दिखाएंगे तो रन बनेंगे भी नहीं और एक बार जब आपके ऊपर दबाव आजाएगा तो ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम उसे भुनाने से पीछे नहीं हटेगी। हम एक या द...