नई दिल्ली, जून 10 -- भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में भले ही नहीं पहुंच पाई, लेकिन उस पर आईसीसी की तरफ से पैसों की बरसात होगी। उसे तकरीबन उतने पैसे मिलेंगे जितने पैसे 2021 और 2023 के डब्लूटीसी चैंपियन को मिले थे। यह मुमकिन हुआ है इसलिए कि आईसीसी ने डब्लूटीसी की इनाम राशि को बढ़ाकर तकरीबन दोगुना कर दिया है। तीसरे नंबर पर रहकर इस बार फाइनल चूकने वाले भारत को 14.4 लाख डॉलर यानी करीब 12.32 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले दो फाइनल में भारत हारकर रनर-अप रहा था तब उसे 8-8 लाख डॉलर ही मिले थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पिछले दोनों फाइनल में पहुंचा था लेकिन इस बार लगातार तीसरी बार डब्लूटीसी फाइनल में पहुंचने से चूक गया। वह तीसरे नंबर पर था। ...