नई दिल्ली, जून 14 -- WTC 2025 फाइनल का आज फैसले का दिन है। साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम चैंपियन बनेगी ये देखने वाली बात होगी। तीसरे दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका मैच में काफी आगे नजर आ रही है, मगर कई सालों से इस टीम के आगे चोकर्स का टैग लगा है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के फैंस तब तक राहत की सांस नहीं लेंगे जब तक उनकी टीम अधिकारिक रूप से नहीं जीत जाती। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए मात्र 69 रनों की दरकार है। क्रीज पर शतकवीर एडेन मार्करम के साथ कप्तान टेंबा बावुमा मौजूद हैं। वहीं गत चैंपियनस ऑस्ट्रेलिया को अगर अपने खिताब का बचाव करना है तो उन्हें जल्द से जल्द 8 विकेट निकालने होंगे। फैंस इसके अलावा यह जानना चाहते हैं कि WTC फाइनल जीतने वाली टीम को कितना इनाम मिलेगा? तो आइए जानते हैं- यह भी पढ़ें- SA अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल 69 ...