नई दिल्ली, जून 11 -- लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुसाने की ओपनर जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की। खेल का पहला सत्र दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा के नाम रहा। उन्होंने एक ओवर में 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका दिया। रबाडा का सातवां ओवर कंगारू टीम को काफी भारी पड़ा। ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा फर्स्ट स्लिप पर बेडिंगम को कैच थमा बैठे। वह बिना खाता खोले आउट हुए। उसके बाद कैमरून ग्रीन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। चोट की वजह से क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने वाले ग्रीन ने आते ही रबाडा की गेंद पर शानदार चौका जड़ा। अगली गेंद पर कोई र...