नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- WPL 2026 Retentions: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। गुरुवार 6 नवंबर को रिटेंशन की आखिरी डेट थी और शाम को ही सभी टीमों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा और साउथ अफ्रीका को फाइनल तक का सफर तय कराने के साथ-साथ दमदार प्रदर्शन करने वाली लॉरा वोल्वार्ट को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है। WPL का ऑक्शन इसी महीने या फिर दिसंबर में होने की संभावना है। अभी तक कोई डेट सामने नहीं आई है। बीसीसीआई और डब्ल्यूपीएल के आयोजक जल्द फाइनल डेट की घोषणा करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी कप्तान मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक का सफर तय करवाने वाली लैनिंग को डीसी ने रिटेन नहीं किया। यूपी वॉरियर्स, जिसने...