नई दिल्ली, जनवरी 14 -- विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स विमेंस (DCW) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच एक सांस रोक देने वाला मुकाबला खेला गया। नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। यूपी की ओर से कप्तान मेग लैनिंग ने 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। दिल्ली के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए यूपी के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया, जिससे यूपी की टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में असफल रही। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद मजबूत रही। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली (67 रन) और शेफाली वर्मा ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और ऐसा लग रहा था कि दिल्ली यह मै...