नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- आज के समय में डायबिटीज विश्व स्तर पर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है। कुछ समय पहले तक इसे उम्र से जोड़कर देखा जाता था लेकिन आज बड़े-बुजुर्गों से लेकर बच्चों में भी डायबिटीज के मामले देखने को मिल रहे हैं। डायबिटीज (मधुमेह) अनियंत्रित होने पर कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकती है, जिनमें हृदय रोग (heart disease), स्ट्रोक (stroke), किडनी फेलियर (kidney failure), अंधापन (blindness), तंत्रिका क्षति (nerve damage), पैरों में संक्रमण (foot infections) और अल्जाइमर (Alzheimer's) जैसी समस्याएं शामिल हैं। डायबिटीज की इस गंभीरता को देखते हुए दुनियाभर में हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे 2025 मनाया जाता है। डॉक्टरों की मानें तो जीवनशैली में कुछ आसान बदलाव करके मधुमेह को बड़ी आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। विश्व म...