नई दिल्ली, जून 25 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक के बाद एक नए-नए फीचर ला रहा है। साल की शुरुआत से अब तक वॉट्सऐप में कई जबर्दस्त फीचर्स की एंट्री हुई है और यह सिलसिला अभी जारी है। वॉट्सऐप के नए फीचर्स की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। इस फीचर का नाम टेक्स्ट स्टेटस शेयरिंग टूल है। कंपनी ने वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.18.10.82 में इस फीचर को देना शुरू कर दिया है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने X पोस्ट करके iOS के लिए आए इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर अपने टेक्स्ट स्टेटस में डायरेक्ट्ली कॉन्टेंट स्टिकर्स और इमोजी ऐड कर सकते हैं। यह फीचर स्टेटस अपडेट्स में विजुअल एलिमेंट्स डालने के लिए गैलेरी से फोटो ...