नई दिल्ली, जून 11 -- वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए एक के बाद एक ताबड़तोड़ फीचर रोलआउट कर रहा है। इस साल कंपनी ने कई शानदार फीचर्स को रोलआउट किया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए बड़े काम का एक फीचर लेकर हाजिर है। इस फीचर की मदद से यूजर चैट्स और ग्रुप्स के मेसेजेस को प्राइवेटली समराइज कर सकेंगे। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। यह अपडेट वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.18.18 में ऑफर किया जा रहा है। WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।ऐप सेटिंग्स में प्राइवेट प्रोसेसिंग इनेबल करने का ऑप्शन शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। नए अपडेट में कंपनी बीटा यूजर्स को ऐप सेटिंग्स में प्राइवेट प्रोसेसिंग इनेबल करने का ऑप्शन द...