नई दिल्ली, अगस्त 23 -- वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए शानदार एआई फीचर लाया है। नए फीचर में यूजर्स को मेसेज ऑप्शन के अंदर ही 'Ask Meta AI' का ऑप्शन दिया जा रहा है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.23.24 में देखा है। साथ ही WABetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी X पर शेयर किया है। आइए डीटेल में जानते हैं वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में।जान सकेंगे फॉवरवर्डेड मेसेज की सच्चाई WABetaInfo के अनुसार कंपनी इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। नया फीचर आने से यूजर्स को मेसेज मेन्यू के अंदर आस्क मेटा आई का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन की मदद से यूजर किसी सेलेक्टेड चैट के साथ लिंक्ड मेटा एआई को ओपन कर सकते हैं। यह फीचर उस वक्त बड़े काम ...