नई दिल्ली, जनवरी 20 -- मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स को नए फीचर्स का फायदा जल्दी देने के तरीके में बड़ा बदलाव कर रहा है। अब तक WhatsApp के बीटा फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए Google Play Store के जरिए बीटा प्रोग्राम में एनरोल होना जरूरी था, जहां सिर्फ लिमिटेड स्लॉट उपलब्ध रहते थे। वहीं, अब कंपनी कुछ ऐसे यूजर्स को भी सीधे बीटा फीचर्स दे रही है, जो आधिकारिक रूप से बीटा प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp का नया Android अपडेट (वर्जन 2.26.2.11), जो Google Play Store पर उपलब्ध है, यूजर्स को ऐप के भीतर ही 'Early access to features' का विकल्प दिखा रहा है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स अब सीधे WhatsApp की सेटिंग्स से आने वाले फीचर्स को बिना किसी थर्ड-पार्टी APK या लंबे इंतजार के पहले आजमा सकते हैं। यह भी प...