नई दिल्ली, जून 23 -- वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए चैटिंग को और भी ज्यादा मजेदार बनाने जा रहा है। कंपनी ऐप में एक नया फीचर लेकर आई है, जिसके साथ आप अब अपने चैट वॉलपेपर को मेटा AI की मदद से खुद डिजाइन कर सकते हैं। इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है और यह फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन में मिल रहा है। आने वाले हफ्तों में यह ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआइट किया जाएगा। नया ऑप्शन आपको वॉट्सऐप की सेटिंग्स में 'चैट थीम' सेक्शन में मिलेगा, जहां से आप AI के जरिए बनाए गए वॉलपेपर का चुनाव कर सकेंगे। आप चाहें तो इन वॉलपेपर को सभी चैट्स पर एक साथ लगा सकते हैं या हर चैट के लिए अलग-अलग वॉलपेपर चुन सकते हैं। यह भी पढ़ें- अब मैसेजेस में WhatsApp जैसा 'Delete for Everyone' फीचर, आया नया अपडेटखुद जेनरेट कर पाएंगे वॉलपेपर शुरुआत में वॉट्सऐप कुछ चुने हुए AI-जेनरे...