नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- WhatsApp Strict Account Settings Feature: वॉट्सऐप तेजी से अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहा है, ताकि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। वॉट्सऐप जल्द ही एक नई सेटिंग के साथ यूजर्स को साइबर अटैक से बचा सकता है, जो मैसेजिंग ऐप के कुछ फीचर्स को लॉक कर देती है। कथित तौर पर इसे उन यूजर्स के लिए अकाउंट सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है जो टारगेट साइबर अटैक के जोखिम में हो सकते हैं। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर को वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा है। कैसे काम करेगा नया फीचर, चलिए जानते हैंवॉट्सऐप की 'स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स' कैसे काम कर सकती हैं? फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने एंड्रॉयड 2.25.33.4 के लिए वॉट्सऐप बीटा के कोड में स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स...