नई दिल्ली, अगस्त 18 -- WhatsApp ने हाल ही में "Schedule Calls" नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अब कॉल्स को घंटों या दिनों पहले शेड्यूल कर सकते हैं चाहे वो पर्सनल (one-on-one) कॉल हो या ग्रुप कॉल। अब यूजर्स अपनी कॉलिंग प्लानिंग को ज़्यादा मैनेज कर सकते हैं, जैसे ज़ूम या गूगल मीट जैसी मीटिंग प्लेटफॉर्म पर किया जाता है। Scheduled कॉल्स अब Calls टैब में दिखाई देंगी और पहले से निर्धारित समय पर रिमाइंडर नोटिफिकेशन भी भेजेगी। इतना ही नहीं, WhatsApp ने इंटरएक्टिविटी बढ़ाने के लिए "Raise Hand" ऑप्शन और इमोज़ी रिएक्शन्स जैसे टूल भी जोड़े हैं। फीचर की डिटेल्स1. कॉल शेड्यूल करना अब आप WhatsApp के Calls टैब में जाकर ऊपर मौजूद "+" बटन पर टैप करके "Schedule Call" चुन सकते हैं। यहाँ आकर आप वीडियो या वॉइस कॉल का प्रकार, तारीख और समय सेट कर ...