भोपाल, जनवरी 22 -- विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित गवर्नेंस, स्वच्छ ऊर्जा और वैश्विक निवेश सहयोग के उभरते केंद्र के रूप में पेश किया। दावोस में आयोजित बैठकों और गोलमेज चर्चाओं के दौरान सीएम ने तकनीकी कंपनियों, वैश्विक निवेशकों और नीति-निर्माताओं के साथ कई अहम मुलाकातें कीं। सीएम मोहन यादव ने NVIDIA की ग्लोबल AI इनिशिएटिव्स की वाइस प्रेसिडेंट कैलिस्टा रेडमंड के साथ बैठक में बताया कि राज्य सरकार सरकारी डेटा सिस्टम्स को AI से जोड़कर सेवा वितरण, पारदर्शिता और कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। दोनों पक्षों के बीच AI के उपयोग, इनोवेशन इकोसिस्टम और उन्नत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर दीर्घकालिक सहयोग पर चर्चा हुई। NVIDI...