नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- Weekly Numerology Horoscope (साप्ताहिक अंकराशि ) : ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा। आइए जानते हैं, आने वाला सप्ताह (24- 30 नवंबर, 2025) तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा- मूलांक 1- यह हफ्ता आपके लिए आगे बढ़ने और पहचान बनाने का है। काम में आपकी मेहनत को लोग नोटिस करेंगे। जिस काम को लेकर आप कई दिनों से परेशान या उलझन में थे, उसमें अब रास्ता साफ दिखे...