मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर में मौसम का मिजाज अभी कुछ ऐसा है कि दिन में गर्मी लग रही है और रात में ठंड। शनिवार को भी तापमान बढ़ा, जिससे दिन में गर्मी महसूस हुई, लेकिन रात में पारा गिरने से ठंडक बनी हुई है। इसी उतार-चढ़ाव की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। दिन में धूप तेज होगी, लेकिन रात में ठंडक महसूस होगी। मौसम का पूर्वानुमान पूसा मौसम केंद्र के डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक पछुआ हवा तेज चल सकती है। दिन का औसत तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। तेज हवा की वजह से रात में सिहरन महसूस हो सकती है। तापमान का हाल पिछले 24 घंटों में दिन का तापमान सामान्य से लगभग 4 डिग्री ज्यादा यानी 2...