नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Weather Update 15 January, Cold Alert: अगले तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनने वाली है। हालांकि, तीन दिन बाद इसमें राहत मिलेगी और कड़ाके की ठंड में कमी आएगी। इसके अलावा, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति रहने वाली है। पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 0 डिग्री से नीचे था। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कई जगहों पर एक से पांच डिग्री सेल्सियस, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ में कु...