नई दिल्ली, अगस्त 23 -- WB NEET UG Counselling 2025: मेडिकल कॉलेज में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। वेस्ट बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने राउंड-1 में हिस्सा लिया था, वे अब अपनी सीट अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।WB NEET UG Counselling 2025: ऐसे करें सीट अलॉटमेंट चेक 1. आधिकारिक वेबसाइट [wbmcc.nic.in](https://wbmcc.nic.in) पर जाएं। 2. होमपेज पर 'UG Medical & Dental' टैब चुनें। 3. 'Candidate Registration and Login' लिंक पर क्लिक करें। 4. अपना NEET UG रोल नंबर और पासवर्ड डालें। 5. आपकी सीट अलॉटमेंट डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएंगी। 6. अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।WB NEET UG Counselling ...