नई दिल्ली, अगस्त 14 -- ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज है और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद लोगों के रिएक्शन आ रहे है। तो अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पढ़ें सोशल मीडिया रिव्यू।ट्विटर रिएक्शन एक ने लिखा, 'मैं स्पीचलेस हूं। क्या फिल्म है वॉर 2, फुल एक्शन से भरी हुई एंड तक। ऋतिक रोशन से नजर ही नहीं हटी और जूनियर एनटीआर को देखकर काफी मजा आया।' वहीं एक ने लिखा, 'मुझे काफी कुछ कहना है, लेकिन स्पॉइलर्स नहीं देना चाहती हूं। यह यश राज फिल्म्स की बेस्ट स्पाई यूनिवर्स फिल्म है जिसमें नॉन स्टॉप एक्शन है। सिर्फ थिएटर्स में देखकर ही मजा आएगा। I have so much to say 😭🤐 but don't want to give spoilers, but one of the bes...