नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Vodafone idea Share Price: वोडाफोन को सुप्रीम कोर्ट ने बकाया एजीआर पर बड़ी राहत है। इस असर यह हुआ कि वोडफोन आइडिया का शेयर 14 प्रतिशत से अधिक सोमवार के दिन चढ़ गया। जोकि अप्रैल 2024 किसी एक दिन में सबसे उछाल है। आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जो कुछ कहा गया है उससे एजीआर को लेकर छाटा बादल भी छंट गया है।क्या कुछ कहा है सुप्रीम कोर्ट ने? वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट से अतिरिक्त बकाया एजीआर और सभी पेंडिंग के रिएसेसमेंट पर राहत दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि सरकार को फैसला लेने की पूरी छूट है। सरकार अतिरिक्त एजीआर और बकाया एजीआर रिएसेसमेंट के लिए फ्री है। यह भी पढ़ें- 15% चढ़ा शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर, 65 दिन में किया पैसा डबलछाए हुए थे अनिश्चितता के बादल इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 27 अक्टूबर को सुनवाई की थी। तब...