नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- वीवो ने इंडियन मार्केट में अपनी Vivo X300 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस सीरीज में दो फोन- Vivo X300 और Vivo X300 Pro आते हैं। वीवो X300 तीन वेरिएंट- 12जीबी + 256जीबी, 12जीबी + 512जीबी और 16जीबी + 512जीबी में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 75999 रुपये और मिड वेरिएंट की कीमत 81999 रुपये है। वहीं, फोन के टॉप-एंड वेरिएंट के लिए आपको 85999 रुपये खर्च करने होंगे। सीरीज के प्रो वेरिएंट यानी X300 प्रो को कंपनी ने 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। वीवो X300 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। सेल के लिए वीवो के ये नए फोन 10 दिसंबर से उपलब्ध होंगे। वीवो ने शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए ZEISS 2.35x टेलिफोटो एक्सटेंडर किट भी लॉन्च किया है। इसकी ...