नई दिल्ली, जून 25 -- Vivo ने अपनी होम-कंट्री चीन में अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 को लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस है, जो बड़ी स्क्रीन, पावरफुल कैमरा सिस्टम और Apple डिवाइसेज से कनेक्टिविटी जैसे खास फीचर्स के साथ आता है। इसका डिजाइन पिछले मॉडल की तुलना में और भी हल्का और पतला बताया गया है। यहां तक कि फोल्ड होने पर भी इसकी मोटाई किसी सामान्य डिवाइस जितनी ही है। Vivo X Fold 5 में दो बड़े डिस्प्ले दिए गए हैं, इसमें बाहर एक 6.83 इंच की कवर स्क्रीन और दूसरी 8.03 इंच की फोल्डेबल इनर डिस्प्ले दी गई है। दोनों डिस्प्ले ही 8T LTPO पैनल हैं, जिनकी लोकल पीक ब्राइटनेस 4500nits तक जाती है। ये पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट, TUV Rheinland ग्लोबल आई प्रोटेक्शन, PWM डिमिंग और Zeiss Master Colour सर्टिफिकेशन जैसे प्र...