नई दिल्ली, अगस्त 24 -- वीवो का नया फोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन का नाम Vivo Y500 है। कंपनी ने पिछले हफ्ते कन्फर्म किया था कि वह चाइना में जल्द इस फोन को लॉन्च करेगी। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने चीन के बाहर Y400 सीरीज के कुछ फोन्स को लॉन्च किया है, लेकिन अपकमिंग वीवो Y500 दिसंबर 2024 में लॉन्च हुए वीवो Y300 का सक्सेसर होगा। पिछले हफ्ते कंपनी ने Y500 का एक टीजर रिलीज किया था। इसमें फोन के सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और ड्यूरेबल बिल्ड को दिखाया गया था। इसके अलावा टीजर में कंपनी ने फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी थी। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल स्टेशन ने इस फोन की बैटरी साइज को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। टिपस्टर के वीबो पोस्ट के अनुसार यह फोन 8200mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह किसी भी वीवो फोन में ऑफर की जाने वाली अब त...