नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- स्मार्टफोन मेकर Vivo ने Android 16 पर आधारित OriginOS 6 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि जल्द ही Vivo और iQOO डिवाइसेज को बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड मिलने वाला है और यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल जाएगा। अब कंपनी ने चुनिंदा मॉडल्स के लिए आधिकारिक रिलीज शेड्यूल भी शेयर कर दिया है, जिससे पता चला है कि आपके फोन को नया अपडेट कब मिलेगा। कंपनी ने अपनी एनुअल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में बताया है कि यह बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन कस्टम स्किन में से एक होगी। नेक्स्ट जेनरेशन सॉफ्टवेयर के साथ Vivo और iQOO के ब्रैंडेड डिवाइसेज को नया यूजर इंटरफेस मिलेगा। यही नहीं, अब होमपेज, लॉक स्क्रीन, ऐप्स और बाकी जगहों पर चुनिंदा नए क्लिक-टू-ऐक्शन बटन दिए जाएंगे। यूजर्स के पास ढेरों कस्टमाइजेशन ऑप्शंस और विजेट्स भी होंगे। यह भी पढ...