नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- Vinayaka Chaturthi 2025 : हिंदू पंचाग के अनुसार प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी पड़ती है। इस दिन भक्त पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से गणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं। माना जाता है कि इस तिथि पर व्रत रखने से सुख, सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही भगवान गणेश की कृपा से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। इस दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देव हैं। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश का एक नाम विनायक भी है। वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक माह में विनायक चतुर्थी 25 अक्टूबर 2025 को है।मुहूर्त- कार्तिक, शुक्ल चतुर्थी प्रारम्भ - 01:19 ए एम, अक्टूबर 25 कार्तिक, शुक्ल चतुर्थी समाप्त - 03:48 ए एम, अक्टूबर 26 ...