संवाददाता, अगस्त 31 -- रील बनाने के चक्कर में अक्सर युवा जान जोखिम में डाल लेते हैं। ऐसा ही कुछ बागपत से सामने आया है। जहां छपरौली के शबगा गांव में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां यमुना के उफान की रील बनाने के चक्कर में कुछ छात्र ढांग गिरने से नदी में जा गिरे। कुछ युवकों ने बिना कोई देरी करे अपनी जान की परवाह किए बगैर यमुना में छलांग लगा दी और इन छात्रों को जान बचा ली। दरअसल, इन दिनों यमुना पूरे उफान पर चल रही है। यमुना किनारे बसे गांवों के लोग रोजाना यमुना को देखने, रील बनाने पहुंच जाते हैं जो काफी खतरनाक भी है। कुछ ऐसा ही हुआ छपरौली के शबगा गांव में हुआ, जहां करीब आधा दर्जन छात्र लापरवाही से यमुना किनारे खड़े होकर रील बना रहे थे, तभी पानी के बहाव से उस जगह जमीन का कटान हो गया, जहां वह खड़े थे। जमीन का एक...