झांसी, अगस्त 31 -- यूपी के सरकारी भवनों और अस्पतालों में सांड, कुत्ता, भैस के घुसने और टहलने की तस्वीरें और वीडियो तो अक्सर आते रहते हैं। अब सरकारी अस्पताल के अंदर घोड़े के टहलने का वीडियो सामने आया है। वह भी एक घोड़ा नहीं बल्कि दो घोड़े अस्पताल में घुसे हुए हैं। एक साथ दो घोड़ों को अचानक अस्पताल परिसर में देखकर मरीजों और तीमारदारों में खलबली मच गई। लोग दहशत में आ गए। उन्हें घोड़ों के अपने ऊपर छलांग लगाने की आशंका सताने लगी। अफसरों तक मामला पहुंचा तो किसी तरह घोड़ों को अस्पताल के बाहर भगाया जा सका। मामला झांसी के रेलवे अस्पताल का है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। झांसी में आर्मी क्षेत्र के करीब रेलवे अस्पताल बना हुआ है। शाम के वक्त ओपीडी नहीं होने के कारण लोगों की भीड़ नहीं थीं। मरीज और तीमारदार अपने-अपने वार्डों में थे। कुछ बाहर हरी घास...