नई दिल्ली, अगस्त 14 -- भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय क्रिकेट की दुनिया से दूर हैं, क्योंकि टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं और इस समय वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट भारतीय टीम खेल नहीं रही। बावजूद इसके रोहित शर्मा सुर्खियों में हैं, क्योंकि मैदान के बाहर उन्होंने अपने डांस मूव्स से अपने फैंस का दिल जीता है। रोहित शर्मा स्टेज पर अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, क्योंकि इस डांस की प्रैक्टिस भी उन्होंने की थी। दरअसल, रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह के भाई की शादी में रोहित और उनकी पत्नी और एक अन्य महिला ने डांस किया है। हालांकि, वीडियो 2023 का बताया जा रहा है, जिसमें रोहित और रितिका के साथ उनके भाई की पत्नी है, जो खुद दुल्हन है। वायरल...