पटना, अक्टूबर 3 -- Tejaswi Yadav News: बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से मजबूत सरकार बनाने के संकल्प के साथ पूरी ताकत के साथ सक्रिय है तो तेजस्वी यादव की लीडरशीप में महागठबंधन भी कहीं पीछे नहीं है। तेजस्वी यादव एक के बाद एक यात्राएं निकालकर जन संपर्क में जुटे हैं। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने लकड़ी के चूल्हे पर बनी रोटी और साग का आनंद लिया। नेता प्रतिपक्ष ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कहा है कि चूल्हे की आंच में सिकी रोटी में माटी की महक, मिठास, स्वाद और अपनेपन की गर्माहट होती है। यह वीडियो मधुबनी का बताया जा रहा है। मौसम चुनावी है तो इसका वीडियो भी पूरी तन्मयता के साथ बनाया गया। गांव की रसोई में उनकी पार्टी के एक नेता के घर में गोबर के उपले से मिट्टी के चूल्हे मड़ुआ की...