धामपुर (बिजनौर) संवाददाता, सितम्बर 3 -- यूपी के बिजनौर में सरेराह प्रेमी-प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रेमी-प्रेमिका का विवाद इतना बढ़ गया कि लड़के ने लड़की को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हंगामा ज्यादा बढ़ गया कि युवती का भाई भी मौके पर पहुंच गया। शोरूम पर मौजूद प्रेमी को युवती के भाई ने पीटना शुरू कर दिया। लोग रोकते रहे लेकिन उसे गिराकर पीटता रहा। इस दौरान युवती भी पास ही खड़ी रही और प्रेमी को इस तरह से अपने भाई के हाथों पीटते हुए देखती रही। हंगामा बढ़ने पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और युवती के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कालागढ़ मार्ग स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर एक युवक जॉब करता है। युवक का धामपुर के कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों में प्रे...