पटना, नवम्बर 5 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव द्वारा परिवार और पार्टी से निकाले गए तेज प्रताप यादव का पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव से सामना हुआ, लेकिन सलाम-प्रणाम नहीं हुआ। तेजस्वी ने हंसते-खिलखिलाते इशारों-इशारों में कुछ चुटकी ली, जिसे देख और सुन रहे तेज प्रताप का चेहरा हताशा, दुख और गुस्सा का मिश्रण बनकर रह गया। तेज प्रताप एक यूट्यूबर के साथ हेलिकॉप्टर से चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, जब यह वाकया हुआ। वीडियो जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर चल रहा है। काफी लोग तेज प्रताप के चेहरे की भाव-भंगिमा पर बात कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि तेज प्रताप यूट्यूबर के साथ एयरपोर्ट पर कपड़े की दुकान में जाते हैं। इसी दौरान तेज प्रताप का सहयोगी आकर उनको बताता है कि तेजस्वी यादव भी पास ...