संवाददाता, दिसम्बर 20 -- यूपी के बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र के खितौरा गांव के मुख्य बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े असलहा से लैस चार बदमाशों ने सर्राफ को गन प्वाइंट पर लेकर आभूषण बोरी में भर लिए। पांच लाख की नकदी लूट ली। लूट को अंजाम देकर बाइक से भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीण और व्यापारियों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी पांच लाख की नकदी लेकर फरार हो गया। गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी की बिसौली-सहसवान रोड पर सर्राफ की दुकान है। शुक्रवार शाम पांच बजे एक बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान में पहुंचे। लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और अलमारी में रखे आभूषण बोरी में भरवा लिए। साथ ही पांच लाख नकदी भी लूट ली। जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार होकर भागे लालाराम ने शोर मचा दिया। इस पर व्यापारियों और ग्रामीणों ने भाग रहे 3 बदमाशों ...