नई दिल्ली, अगस्त 11 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी के जिले-जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। मथुरा में भी तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान बवाल हो गया। भाजपाई आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान पहले धक्कामुक्की और उसके बाद जमकर लात-घूंसे चले। पूरा मामला फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। भाजपापाइयों के इस तरह से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। महानगर अध्यक्ष ने धक्का-मुक्की की बात स्वीकार करते हुए कहा कि सुलह करा दी गई है। रविवार को महोली रोड पर धौली प्याऊ मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जा जा रही थी। तिरंगा यात्रा में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। इसी दौरान पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ फोटो खिंचवाने क...