नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग कर भू माफिया ने सरकार की कड़ी चुनौती दी है। जमीन मालिक की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। दहशत फैलाने की नियत से बाइक सवार दो बदमाशों ने मुशहरी थाना के रोहुआ में व्यस्त रोड किनारे स्थित के कैंपस में गेट पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई खोखे जब्त किए हैं। फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। तीन दिन पहले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में भू माफिया के सफाए का दावा किया था। जमीन मालिक ने उनसे शिकायत की थी। मुजफ्फरपुर पुसा मुख्य सड़क के किनारे रोहुआ में बाइक सवार दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी मिल रही है कि जमीनी विवाद में फायरिंग कराई गई है। घटना के वक्त कैंपस में एक व्यक्ति मौजूद था...