नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- यूपी के बिजनौर में थाना नगीना क्षेत्र के ग्राम तीवड़ी मझेड़ा में शादी समारोह उस वक्त हंगामे की भेंट चढ़ गया जब चिकन फ्राई परोसने को लेकर घराती और बाराती आपस में भिड़ गए। भिड़ंत भी एक- दो नहीं तीन बार हुई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में करीब 15 लोग घायल हो गए। पुलिस को मौके पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में निकाह की रस्में पुलिस की मौजूदगी में पूरी कराई गईं और दुल्हन की विदाई भी फोर्स की निगरानी में हुई। जानकारी के अनुसार ग्राम कोटरा से बारात फलक मैरिज हॉल पहुंची थी। खाना परोसते समय चिकन फ्राई काउंटर पर बारातियों की भीड़ जमा हो गई। कुछ बारातियों ने शिकायत की कि उन्हें चिकन फ्राई कम दिया जा रहा है। इस पर घरातियों ने गुस्से में प्लेटें चिकन से लबालब भरकर दे दीं। बारातियों ने इसे अपमान समझा और कहा कि तमीज ...