संवाददाता, जनवरी 10 -- यूपी के मेरठ के कपसाड़ गांव में एक दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। शनिवार को दिन भर इस मामले को लेकर बवाल मचा रहा। कपसाड़ गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बीच आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर को पीड़ित परिवारीजनों से मिलने के लिए मेरठ आते समय गाजीपुर बार्डर पर गाजियाबाद पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद उन्होंने मेरठ की ओर हाईवे पर दौड़ लगा दी। सड़क पर चंद्रशेखर आगे-आगे और पीछे-पीछे उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी दौड़ते नजर आए। कुछ दूर आगे जाकर वह एक बाइक पर बैठकर मेरठ के लिए निकल गए। सांसद चंद्रशेखर को रोकने के लिए पुलिस दिल्ली से मेरठ तक सतर्क थी। गाजीपुर टोल प्लाजा, काशी टोल प्लाजा और सिवाय टोल प्लाजा पर भी पुलिस ने न...