बरेली, जून 26 -- यूपी में नवाबगंज के एक गांव में जातीय तनाव फैल गया है। कुछ खुराफातियों ने सरकारी जमीन पर लगी भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की। प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई है। इस घटना का सीसीटीवी वायरल होते ही इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया। सुबह सार्वजनिक स्थल पर स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली। घटना की जानकारी इलाके के लोगों को मिलते ही लोगों में नाराजगी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार गंगापुर गांव में सरकारी भूमि पर लगाई गयी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खुराफातियों ने रात में क्षतिग्रस्त कर दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नकाबपोश आरोपी भी दिखाई दे रहे हैं। खुराफातियों ने पहले मूर्ति पर लगी माला को हटाया। इसके बाद उन्होंने हथो...