गोपालगंज, नवम्बर 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गोपालगंज जिले की कुचायकोट सीट पर प्रचार के दौरान मोकामा जैसी स्थिति बन गई। कुचायकोट से विधायक एवं जदयू उम्मीदवार अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय और जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट विजय चौबे का काफिला अचानक आमने-सामने आ गया। दोनों ही पार्टियों के समर्थक नारेबाजी करने लगे। हालांकि, अमरेंद्र और विजय ने टकराव की स्थिति को रोक दिया। दोनों ही प्रत्याशियों ने एक-दूसरे को नमस्कार किया और फिर हाथ मिलाकर आगे बढ़ गए। बताया जा रहा है कि कुचायकोट से लगातार तीन बार के विधायक एवं जदयू प्रत्याशी पप्पू पांडेय रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान उनके सामने से विजय चौबे का काफिला भी आ गया। हालांकि, दोनों ही उम्मीदवारों ने मोकामा जैसा टकराव नहीं होने दिया। यह भी पढ़ें- अचानक टकराए अनंत सिंह और पीयूष, मोकामा में कैसे ...