भोपाल, जनवरी 23 -- विश्व हिंदू परिषद ने मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में 8 साल के अंदर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वाग्देवी का एक भव्य मंदिर बनाने की घोषणा की है। वीएचपी का कहना है कि साल 2034 में भोजशाला को बने 1000 साल पूरे हो जाएंगे और तब तक हम कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहां वाग्देवी मां सरस्वती का एक भव्य मंदिर बनाएंगे। इस बात की घोषणा संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा कि भोजशाला में प्रस्तावित मंदिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर बने भव्य मंदिर जैसा होगा और इसमें वाग्देवी की वही मूर्ति प्रतिष्ठित की जाएगी। जो कि फिलहाल लंदन के एक म्यूज़ियम में रखी हुई है।लंदन के म्यूजियम में प्रतिमा होने क...