नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- वास्तुशास्त्र में घर के हर कोने की दिशा को लेकर कुछ ना कुछ नियम हैं। अगर हर एक नियम का पालन किया जाए तो घर में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी का ही संचार होता है। वहीं बात की जाए घर की सीढ़ियों की तो इसको लेकर भी कई महत्वपूर्ण नियम हैं जोकि अधिकतर नजरअंदाज ही किए जाते हैं। घर की सीढ़ियों के नीचे वाले हिस्से को लोग किसी ना किसी रूप में इस्तेमाल जरुर कर लेते हैं। अगर इस जगह पर कुछ चीजें बनवा दी गई तो समझिए कि बुरे दिन शुरू होने वाले हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आखिर सीढ़ियों के नीचे क्या-क्या नहीं होना चाहिए?सीढ़ियों के नीचे ना हो कूड़ेदान शास्त्र के हिसाब से सीढ़ियों के नीचे कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। सीढ़ियों के नीचे इस तरह से गंदगी को एकत्रित करना सही नहीं है। ऐसा करते ही भयंकर वास्तु दोष लगता है। ऐसा करने से ...