नई दिल्ली, जनवरी 9 -- Mirror Vastu Tips: घर में अगर कोई चीज कहीं पर रखनी या लगानी हो तो बड़ा कन्फ्यूनज होता है ना? ऐसा जब भी करना होता है तो हम अपनी सहूलियत के हिसाब से या फिर घर के डेकॉर को ध्यान में रखते हुए कहते हैं। कई लोग घर में हर एक चीज को बड़े ही सलीके से रखते हैं लेकिन फिर भी वास्तु के नियम कहीं ना कहीं इग्नोर कर ही दिए जाते हैं। बता दें कि वास्तु शास्त्र के नियमों को ध्यान में रखकर अगर घर में सभी सामान रखें तो जिंदगी से नेगेटिविटी दूर भाग जाएगी। साथ ही घर को भी बुरी नजर नहीं लगेगी। और तो और अगर कोई बुरी नजर घर पर है तो भी दूर हो जाएगी। बात करें शीशे की तो इसकी प्लेसमेंट ज्यादातर घरों में गलत ही होती है। आज जानेंगे कि हमें शीशा कहां पर लगाना चाहिए ताकि घर का वास्तु भी सही रहें और डेकॉर भी सही हो।किस दिशा में लगाएं शीशा? वास्तु के...