नई दिल्ली, अगस्त 23 -- कहते है ना कि घर का हर एक कोना महत्वपूर्ण है। एक-एक कोने में प्यार पनपता है क्योंकि यहां से जुड़ी कुछ ना कुछ यादें जरूर हैं। किचन से लेकर बेडरूम, लिविंग एरिया और बालकनी को लोग बड़े इत्मीनान से और दिल से सजाते हैं। हालांकि घर के स्टोर रूम को अमूनन लोग नजरअंदाज ही कर देते हैं। स्टोर रूम घर का सबसे जरूरी हिस्सा है क्योंकि यहां पर उन चीजों को रखते हैं जिसकी जरूरत शायद कम ही पड़े। कुछ लोग फालतू के सामान से स्टोर रूम भर दिया करते हैं। साथ ही घर के बाकी कोनों की तुलना में स्टोर रूम कुछ भी नहीं माना जाता है। बता दें कि वास्तु शास्त्र में स्टोर रूम से भी जुड़े कई नियम बताए गए हैं।स्टोर रूम में वास्तु दोष शास्त्र के अनुसार स्टोर रूम हमेशा सही दिशा में होना चाहिए। साथ ही नियमित रूप से इसकी सफाई भी करना जरूरी है। इसके अलावा यहा...