नई दिल्ली, जनवरी 22 -- वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर का हर एक कोना काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में घर की सभी दिशाओं में रखी हुई या फिर बनाई गई चीजों का प्रभाव हम पर जरूर पड़ता है। शास्त्र में ईशान कोण का महत्व बताया गया है। घर की इस दिशा को सबसे पवित्र दिशा का दर्जा दिया गया है। दरअसल मान्यता है कि ईशान कोण में ही देवी-देवताओं का वास होता है। ऐसे में इस दिशा की साफ-सफाई तो नियमित रूप से जरूरी है। वहीं इस दिशा में अगर आप कुछ बनवाने की सोच रहे हैं तो बहुत ध्यान रखना चाहिए। दरअसल शास्त्र के हिसाब से ईशान कोण पर बनवाई गई कुछ चीजों की वजह से घर में कलेश की स्थिति हमेशा बनी रहती है। ऐसे में ये जानना बेहद ही जरूरी है कि आखिर इस दिशा में क्या चीज नहीं बनवानी चाहिए।ईशान कोण में ना बनवाएं ये चीजें शास्त्र के अनुसार ईशान कोण में कभी भी किचन का निर्...