नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- पूजा घर को लेकर लोगों में काफी कन्फ्यूजन होता है। इसे कैसे रखना चाहिए? कहां रखना चाहिए? कहां नहीं रखना चाहिए जैसी चीजें कई दफा कन्फ्यूज करने वाली ही होती हैं। बता दें कि घर की कुछ दिशाएं हैं जहां मंदिर को गलती से भी नहीं रखना चाहिए। इन जगहों पर अगर मंदिर रखते हैं या बनाते हैं तो घर में वास्तु दोष लगता है। नीचे विस्तार से जानें कि वास्तुशास्त्र के हिसाब से मंदिर का कहां पर होना शुभ माना जाता है।यहां ना रखें पूजा घर वास्तुशास्त्र के हिसाब से पूजा घर कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए। मान्यता है कि इस दिशा में पूजा घर होने से शांति भंग होती है। वहीं गलती से भी पूजा घर कभी भी बेडरूम में नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा किया जाता है तो जिंदगी में नेगेटिव एनर्जी का आगमन होने लगता है। कोशिश करें कि आप पूजा घर बाथरूम के आसपा...