नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- Dining Table Vastu Tips: घर की सुख-शांति के लिए कई चीजें मायने रखती हैं और सबसे बड़ा रोल वास्तु प्ले करता है। अगर घर की दिशा और वहां मौजूद चीजें सही तरीके से रखी हो तो नेगेटिव एनर्जी का स्कोप बहुत कम बचता है। कई बार सब कुछ ठीक होते हुए भी कई चीजों में रुकावट ही आती रहती है। ऐसे में कुछ लोग किस्मत को कोसने बैठ जाते हैं तो कुछ घर की शांति के लिए कराई गई पूजा-पाठ में हजारों-लाखों खर्च कर देते हैं। वास्तु शास्त्र के हिसाब से सिर्फ कुछ चीजों के सही प्लेसमेंट से ही तमाम चीजें सही की जा सकती है। आज बात करेंगे घर में रखे हुए डाइनिंग टेबल के बारे में। शास्त्र के मुताबिक डाइनिंग टेबल पर गलत चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए। तो चलिए नीचे जानते हैं कि इससे जुड़े कौन से नियम हैं?डाइनिंग टेबल पर ना रखें ये चीजें डाइनिंग टेबल की एनर्जी...