श्रीनगर, अक्टूबर 29 -- Vande Bharat: कश्मीर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर खुशखबरी सामने आई है। यह ट्रेन अब रियासी स्टेशन पर भी रुकने लगी है, जिससे रियासी और उसके आसपास रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के लोगों के लिए बुधवार का दिन उस समय बहुत महत्वपूर्ण रहा जब कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस पहली बार रियासी रेलवे स्टेशन पर रुकी जिससे घाटी में रेल संपर्क में एक नया अध्याय जुड़ गया। रियासी के विधायक कुलदीप राज दुबे ने इस ट्रेन को रियासी रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीडीसी चेयरमैन रियासी सराफ सिंह नाग, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित थे तथा इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए 500 से अधिक स्थानीय लोगों की उत्साही भीड़ एकत्रित ...