नई दिल्ली, अगस्त 21 -- ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में गुरुवार को 7% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। पिछले दो दिन से ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में तूफानी तेजी थी, लेकिन VAHAN data ने आज इसका दम निकाल दिया। इन आंकड़ों से पता चला है कि अगस्त महीने में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री उसके प्रतिद्वंद्वी अथर एनर्जी से पीछे है। 20 अगस्त तक ओला के 9,522 वाहन रजिस्टर हुए, जबकि अथर के 10,248 वाहन पंजीकृत हुए। अगर यही रुझान रहा तो ओला की बाजार हिस्सेदारी अपने प्रतिद्वंद्वी से कम हो जाएगी। बता दें पिछले दो दिनों में शेयरों में 29% की तेजी थी और यह लगभग तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। आज की गिरावट का मुख्य कारण वाहन रजिस्ट्रेशन के ताजा आंकड़े (VAHAN data) हैं।जीएसटी में बदलाव की अनिश्चितता यह कमजोर प्रदर्शन उस समय सामने आया है जब जीएसटी नीति को...