नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है। फेडरल रिजर्व ने अपनी बेंचमार्क नीतिगत दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 4%-4.25% कर दिया है। इससे पहले ये दरें 4.25% से 4.50% थीं। फेड रिजर्व की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब अमेरिका में मुद्रास्फीति चरम पर है। वहीं, लेबर मार्केट सुस्त पड़ा है।क्या कहा फेड रिजर्व ने? फेड रिजर्व ने कहा कि ब्याज दरों में और बदलाव के लिए समिति आने वाले आंकड़ों, बदलते आउटलुक और रिस्क बैलेंस का आकलन करेगी। केंद्रीय बैंक ने स्वीकार किया कि वर्ष की पहली छमाही में आर्थिक गतिविधियों की वृद्धि धीमी रही और रोजगार में वृद्धि धीमी हुई है। हालांकि, कटौती के बावजूद फेड ने बढ़ी हुई मुद्रास्फीति का जिक्र किया। बता दें कि अगस्त में मुद्रास्फीति सात महीने के उच्चतम स्तर पर पह...